श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल अकलतरा एवं श्री ऋषभ प्राइवेट आई.टी.आई बनाहिल अकलतरा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल अकलतरा एवं श्री ऋषभ प्राइवेट आई.टी.आई बनाहिल अकलतरा के संयुक्त तत्वाधान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दिन पूरा देश तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान का घर अपनी आजादी का जश्न मना रहा है साथ ही हम उसे स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 200 साल की ब्रिटिश हुकूमत से देश को मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगे झंडे का विधि व्रत पूजा कर तिरंगा फहराकर किया।



अतिथियों बद्री प्रसाद टण्डन, (सरपंच) नवलसिंह (उपसरपंच) एवं पंच युगपाल, यशपाल शर्मा, सुरेश कुमार सूर्यवंशी, रामलाल कश्यप, सीमा जैन, शिव प्रसाद महिलांगे द्वारा किया गया छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों द्वारा अकाल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई आजादी के त्यौहार में शामिल होने वाले सभी देशवासी हमारा परिवार है संस्था प्रमुख द्वारा शहीदों के कुर्बानियों को याद किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. अंकुर अवस्थी, डॉ. राकेश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, उद्राणी कैवर्त्य, अशोक पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, संतोष कुमार धु्रव, श्रीमती संध्या सिंह, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, श्रीमती श्वेता सिंह, जागृता चौबे, इशिता सोनी, कमलकांत साहू, अनुज कुमार जैन, नवीन आदित्य, नमित कुमार सेन, कमलेश भगत, पुष्पेन्द्र कुर्रे, आशीष कुमार, मालविका कश्यप, विश्वनाथ कश्यप, पुरुषोत्तम नामदेव, नरेश कश्यप, पराग पाण्डेय, दुर्गा टण्डन, सेजल जैन, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, ललित महंत, सुनीता पाण्डेय, सुनीता श्रीवास, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप एवं छात्र/छात्रा कविता, अविनाश, अमित, रोहिणी, नेत्रिता, डॉली, गोकुल, आरती, लवली, आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संम्पन्न हुआ।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : कोटमीसोनार गांव से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से 51 सौ रुपये जब्त

error: Content is protected !!