छत्तीसगढ़ के डीएसटी का 24 को होगा रिन्यूअल, प्रदेश के सभी आरसेटी से मंगाये गये हैं नये डीएसटी के लिए आवेदन

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के 18 जिलों में अलग अलग बैंकों द्वारा संचालित आरसेटी में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं, युवतियों, बिहान क्रेडरो को ट्रेनिंग देने वाले अधिकांश डीएसटी अर्थात डोमेन स्किल ट्रेनरों का रिन्युअल 24 सितंबर को होगा। वहीं दूसरी तरफ 18 आरसेटी से नए डीएसटी के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिन्हें रायपुर स्थित आरसेटी में ट्रेनिंग ,असेसमेंट पश्चात डीएसटी के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।



इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 18 आरसेटी है। जिनका संचालन अलग अलग बैंकों के द्वारा किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों के 18 से 45 वर्ष के आयु के बेरोजगारों को निःशुल्क ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके लिए दो साल पहले सितंबर 2022 को कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत डेयरी फार्मिंग व वर्मी कंपोस्ट बनाना, सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, सुअर पालन, रेशम कीट उत्पादक उद्यमी, मधुमक्खी पालन, कृषि उद्यमी विषयों में ट्रेनिंग देने के लिए डीएसटी का सर्टिफिकेशन किया गया था। इसी तरह उत्पाद उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत पापड़, आचार, मसाला पाउडर निर्माण, घरेलू अगरबत्ती बनाना, मोमबत्ती बनाना, कागज का कव्हर, लिफाफा एवं फ़ाइल बनाना, बॉस और बेंत शिल्प बनाना, पोषाक, गहना उद्यमी, सिलाई आदि को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

प्रक्रिया उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत शॉप कीपर, फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल उद्यमी, फोटो फ्रेमिंग,लेमिनेशन, और स्क्रीन प्रिंटिंग, ब्यूटीपार्लर प्रबंधन, कम्प्यूटर अकॉउंटिंग,, बिजली मोटर रिवाइंडिंग और मरम्मत सेवाएं, घरेलू बिजली उपकरण सेवा उद्यमी, घर की वायरिंग, ड्रायविंग, दुपहिया मैकेनिक, सेलफोन मरम्मत और सर्विस, वेल्डिंग और फेब्रिकेशन आदि के लिए ट्रेनर बनाने प्रशिक्षण कार्यक्रम और असेसमेंट किया गया था। कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी ने आगे बताया कि दो साल पूर्ण होने के बाद सभी डीएसटी को रिन्युअल कराना होता है। चूंकि सितंबर 2024 को दो साल पूर्ण हो जायेगी। वहीं नये डीएसटी के लिए भी आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले की आरसेटी में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डीएसटी का रिन्युअल कार्यक्रम की तिथि 24 सितंबर और नए डीएसटी के लिए प्रशिक्षण व असेसमेंट कार्यक्रम 25 सितंबर से 26 सितंबर घोषित किया गया है।

error: Content is protected !!