Janjgir News : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिले विधायक ब्यास कश्यप, नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जांजगीर बनाने की रखी मांग

जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप विगत दिनों अपने रायपुर प्रवास के दौरान सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप से मिले तथा उनसे जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए ग्राम पोड़ी राछा और पचेड़ा में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ करने तथा जिला जांजगीर चांपा में नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्रारंभ करने की मांग रखी। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान ग्राम धुरकोट में को ऑपरेटिव बैंक खोलने तथा जिला मुख्यालय जांजगीर में संचालित को ऑपरेटिव बैंक को नवीन भवन में स्थानांतरित करने की अपनी मांग से माननीय मंत्री जी को पुनः अवगत कराया।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

विधायक ब्यास कश्यप के मांग पर जिला मुख्यालय स्थित को ऑपरेटिव बैंक को नवीन भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है तथा शेष मांगो पर मंत्री केदार कश्यप ने सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!