CG Big News : भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर के ऊपर गिरा 150 किलो का स्टॉपर, मौके पर ही हुई मौत, मचा हड़कंप

भिलाईः भिलाई स्थित इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा हो गया. स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में मजदूर पर 150 किलो वजनी स्टॉपर गिर गया. हादसे में ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. मौके पर संयंत्र के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



जानकारी के अनुसार, एसएमएस 3 के क्रेन क्रमांक 31 ने क्रेन क्रमांक 29 को ठोकर मार दी, जिससे स्टॉपर टूट गया. स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया. इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है. इसके नीचे दबने से मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया. शरीर की हड्डियां तक टूट चुकी हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस हादसे से बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!