सक्ती. डभरा पुलिस ने स्वच्छता दीदी की पूर्व सुपरवाइजर को नौकरी से निकाल दूंगा कहकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पार्षद पति रमेश बंजारे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी पार्षद पति रमेश बंजारे, डभरा नगर पंचायत में प्लेसमेंट कर्मचारी के पद पर पदस्थ है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह नगर पंचायत डभरा गई थी. इसी दौरान पार्षद पति रमेश बंजारे पीड़िता को नौकरी से निकाल दूंगा कहकर बेइज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ की थी और जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस ने पार्षद पति रमेश बंजारे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और एक अन्य महिला ने पार्षद पति के खिलाफ छेड़छाड़ करने का थाना में जुर्म दर्ज कराई थी. पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी पार्षद पति के खिलाफ BNS की धारा 351(3) और 74 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पार्षद पति रमेश बंजारे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.