CG News : जिला अस्पताल की नर्स ने अपने ही साथी के साथ किया ऐसा काम, अब पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बिलासपुर: प्रदेश में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक महिला नर्स ने नौकरी लगाने के नाम पर नर्सिंग कर्मचारी से 4.60 लाख रुपए की ठगी कर ली।



जानकारी के अनुसार, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स मंजू पाटले को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि नर्स मंजू पाटले ने अपनी नर्स साथ को बड़े पद में शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर उससे चार लाख 50 हजार रुपए ली थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

बताया जा रहा है कि आरोपी मंजू पाटले जिला अस्पताल में पदस्थ है पीड़िता भी इसी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ है। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। फिर मंजू ने पीड़िता को बड़े पद पर शासकीय नौकरी लगाने नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी अब पुलिस आरोपी मंजू पाटले को गिरफ्तार कर ली है।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!