जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने अवरीद बाजार के खेत के सामने जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार है और जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवरीद बाजार के खेत के सामने जुआ खेला जा रहा है. फिर नवागढ़ थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 6 जुआरी दिलीप कश्यप, श्यामलाल, गणेश कश्यप, कन्हैयालाल कश्यप, शिव गोपाल कश्यप, बल्लू सिंह के पास से कुल 73 सौ रुपये को जब्त करके सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े - Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह






