CG News : यहां एक साथ दर्जनों शिक्षकों पर गिरी गाज, BEO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें किस वजह से लिया ये फैसला

बलौदा बाजार. आए दिन शिक्षकों की कमी को लेकर तरतह-तरतह की खबरें आती रहती है। इस बीच बलौदा बाजार जिले के कसडोल विकासखंड से खबर आई है जहां स्कूल निरीक्षण में पहुंचे कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 17 शिक्षकों को BEO ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके बाद सभी शिक्षकों में हड़कंप मच गया।



दरअसल, कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कौवाताल, गिरौदपुरी और अर्जुनी के स्कूलों का निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि, कई शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए 17 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

साथ ही कहा गया कि, संतुष्टि पूर्वक जवाब न मिलने पर संबंधितों पर कार्रवई की जाएगी बता दें कि, ये सभी शिक्षक कौवाताल, गिरौदपुरी और अर्जुनी के स्कूल के हैं। वहीं शिक्षकों की अनुपस्थिती से नाराजा शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है। नोटिस मिलने के बाद सभी शिक्षकों में हड़कंप गया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

error: Content is protected !!