जांजगीर-चांपा. जिला प्रशासन, अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण को लेकर सख्त हो गया है और छापेमार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिले के 2 दुकान संचालकों पर शिकंजा कसा गया है. दोनों दुकानदारों से 30.40 क्विंटल धान और 9.51 क्विंटल चावल की जब्ती की गई है. फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण केरा गांव के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 30.40 क्विंटल धान की जब्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
इधर, जांजगीर के केरा रोड के मारूति किराना स्टोर के संचालक दीपक अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल के द्वारा छत्तीसगढ़ पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 का उल्लंघन किया गया है, जिसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है और 9.51 क्विंटल चावल को जब्त किया गया है. उक्त किराना दुकान के संचालक पिता रमेश अग्रवाल हैं.