Korba Death : गेवरा खदान जाने वाले मार्ग पर ट्रेलर की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए ड्राइवर की हुई मौत

कोरबा. दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा खदान जाने वाले मार्ग पर ट्रेलर की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए ड्राइवर विवेक शुक्ला की मौत हो गई. अन्य ट्रेलर के ड्राइवरों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जागा. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



दरअसल, गेवरा मार्ग पर एक-एक कर ट्रेलर आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रेलर काफी देर तक रुका हुआ था. चालक विवेक शुक्ला का सिर खिड़की पर टिका हुआ दिख रहा था. इधर, सोए होने की आशंका में अन्य चालक उसे जगाकर ट्रेलर को आगे बढ़ाने को कहने लगे और लगातार हॉर्न बजाने लगे. काफी समय बाद चिल्लाने से वह नहीं उठा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

इससे अनहोनी की आशंका पर अन्य ट्रेलर के ड्राइवर पहुंचे और उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. ड्राइवर की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए ही मृत्यु हो गई थी. इस घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. फिलहाल, मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही चालक के मौत के कारण का पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!