सक्ती. जुड़गा गांव के आंगनबाड़ी के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर के कुचलने से 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.
सक्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि जुड़गा गांव के लक्ष्मी नारायण सिदार का 4 वर्षीय बेटा भवानी लाल सिदार, रोज की तरह आंगनबाड़ी गया हुआ था. छुट्टी के बाद मासूम बच्चा अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक के कुचलने से 4 वर्षीय मासूब बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है और आगे की जांच कर रही है.