जांजगीर-चाम्पा. सारागांव क्षेत्र के कमरीद गांव में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और पलटकर राइस मिल की दीवार से टकरा गई. हादसे में कार में सवार 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें चाम्पा के अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है.
दरअसल, कमरीद गांव के 2 युवक संजय महंत और रामरतन यादव, सारागांव की ओर कार से गए थे. वापस कमरीद गांव आते बेकाबू कार सड़क किनारे पेड़ टकरा गई, फिर राइस मिल की दीवार से भी टकराई. हादसे में दोनों युवक संजय महंत और रामरतन यादव को गम्भीर चोट आई है. दोनों घायलों को पहले चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां से बिलासपुर रेफर किया गया है.