Sakti Big News : कलेक्टर के निर्देश पर फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज तैयार करने वाले के खिलाफ किया गया एफआईआर दर्ज

सक्ती. कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज तैयार करने वाले के विरुद्ध बाराद्वार थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। जिला खनिज अधिकारी द्वारा कलेक्टर जिला सक्ती के पदनाम से तथा खनिज अधिकारी के पदनाम से फर्जी हस्ताक्षर अनुमति व फर्जी हस्ताक्षर आदेश व ग्राम पंचायत डूमरपारा के कार्यवाही बैठक का नकल फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ प्राप्त किए जाने की जानकारी कलेक्टर सक्ती को दी गई। जिस पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला खनिज अधिकारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसके तहत विगत दिवस शाम में बाराद्वार थाने में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Nawagarh Big Accident : दो बाइक में टक्कर, एक युवक की मौत, आरक्षक की हालत गम्भीर, नवागढ़ CHC से बिलासपुर किया गया रेफर, पीछे बैठी बुजुर्ग महिला बाल-बाल बची...

जिला खनिज अधिकारी किशोर कुमार बंजारे से प्राप्त जानकारी अनुसार, अनावेदक राजकुमार कुर्रे के नाम से फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला सक्ती का फर्जी हस्ताक्षर अनुमति व खनिज अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षरआदेश एवं ग्राम पंचायत डूमरपारा का कार्यवाही बैठक का नकल फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्लाई एस पाटने का अनुमति राजकुमार कुर्रे के नाम से जारी किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Action : पोड़ीदल्हा के नागपंचमी मेले में पुलिस ने अपराध रोकने 5 हजार स्टील के कड़े उतारवाकर किया गया जमा, 100 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब को किया गया जब्त

जिसके लिए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी श्री किशोर कुमार बंजारे द्वारा बाराद्वार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 318(4),338,336(3), BNS के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर पुलिस विभाग द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!