JanjgirChampa Accident Death : सड़क पर खड़े ट्रेलर से बाइक टकराई, 1 युवक की मौत, दूसरे को गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के चारपारा गांव में सड़क पर खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गई और हादसे में बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया है. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को निरुद्ध कर लिया है.



पुलिस के मुताबिक, बुचीहरदी गांव का युवक सिलेश यादव और बछौद गांव का युवक जमीर खान, बाइक में सवार होकर बलौदा आए थे और लौटते वक्त जब वे चारपारा गांव की नर्सरी के पास पहुंचे थे कि सड़क पर खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गई और दोनों युवक लहूलुहान हो गए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

फिर दोनों युवकों को बलौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक सिलेश यादव को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक जमीर खान को गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!