Sakti News : खेलो इंडिया लघु प्रशिक्षण केन्द्र रगजा में एक दिवसीय जिला स्तरीय महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सांसद कमलेश जांगड़े रही मौजूद

सक्ती. जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में खेलों इंडिया योजना के तहत अस्मिता सिटी लीग की शुरुआत की गई है. इस योजना का उ‌द्देश्य महिलाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देना है और महिलाओं को प्रेरित करने के साथ ही उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. इस दौरान कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े मौजूद थी.



इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

जिला खेल अधिकारी हरि पटेल ने बताया कि खेलों इंडिया योजना के तहत अस्मिता सिटी लीग का आयोजन सक्ती जिले में संचालित खेलो इंडिया लघु फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र रगजा में आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप सांसद कमलेश जांगड़े मौजूद थी. यहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. सभी खिलाड़ियों ने काफी उत्साह पूर्वक खेल खेला.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : हत्या की नीयत से टंगिया, रॉड, डंडे से प्राणघातक हमला, फरार आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!