Janjgir Big News : जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ डॉक्टर्स ने मोर्चा खोला, साइकिल स्टैंड में जमीन पर बैठकर डॉक्टरों ने ओपीडी लगाई…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और 6 दिनों से डॉक्टर्स, स्टाफ का आंदोलन जारी है. यहां काली पट्टी लगाकर डॉक्टर काम कर हैं, वहीं आज फिर विरोध करते जिला अस्पताल के सामने साइकिल स्टैंड में जमीन पर बैठकर डॉक्टरों ने ओपीडी लगाई और मरीजों का इलाज किया. डॉक्टर्स और स्टाफ ने सिविल सर्जन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, दूसरे पक्ष के 5 आरोपी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी, एक की गिरफ्तारी अभी बाकी...

कलेक्टर ने अपर कलेक्टर के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है, लेकिन इनकी जांच अब तक पूरी नहीं हुई है. जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने सिविल सर्जन के खिलाफ बयान दिया है और उन्हें हटाने के लिए अड़े हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

डॉक्टरों का कहना है कि सिविल सर्जन, खुद को स्वास्थ्य मंत्री का भतीजा बताता है, वहीं विभाग की डायरेक्टर के साथ ही कलेक्टर से बेहतर सम्पर्क होने का सिविल सर्जन के द्वारा हवाला दिया जाता है. डॉक्टरों ने साफ कहा है कि जब तक सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल को हटाया नहीं जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : बम्हनीडीह थाना में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में मारपीट, ASI सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच, SP की बड़ी कार्रवाई... इन्हें मिली बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी... देखिए आदेश...

error: Content is protected !!