जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक में यातायात पुलिस ने जांच प्वाइंट बनाया है और वाहनों की जांच की जा रही है. इससे कचहरी चौक के आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि चौक पर यातायात पुलिस की चेकिंग से खरीददारी करने लोग नहीं पहुंचते. इस तरह होली के त्योहारी सीजन में दुकानदारों की मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि अभी होली की सामग्री बिक्री के लिए दुकानदारों ने दुकान सजाई है और यातायात पुलिस के द्वारा कचहरी चौक में चेकिंग किए जाने दुकानदार अपनी रोजी-रोटी के लिए दिक्कत में हैं.
छोटी-छोटी दुकान के सहारे अपना घर चलाने वाले ये दुकानदारों का दर्द यातायात पुलिस नहीं समझ रही है. खासकर, इस त्योहारी सीजन में, क्योंकि होली की सामग्री बेचने का काम केवल 2-4 दिनों का ही है. दूसरी ओर, शहर के कचहरी चौक में चेकिंग अभियान चलाने और कार्रवाई करने से उन लोगों में यातायात पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, जो शहर में सामग्री खरीदने निकल रहे हैं और यातायात पुलिस की कार्रवाई के शिकार हो जा रहे हैं.
त्योहारी सीजन में यातायात पुलिस के रवैये की वजह से दुकानदारों और आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अब देखना होगा, इस मसले को उच्च अधिकारी, कितनी गम्भीरता से लेते हैं और क्या पहल करते हैं ?