Akaltara News : इंजी. सत्यलता आनंद मिरी निकली क्षेत्र में आभार और जनदर्शन करने बाजे-गाजे के साथ हो रहे है भव्य स्वागत, जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम दौरा अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में

अकलतरा, भारतीय जनता पार्टी के समर्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी सत्यलता आनंद मिरी ने चुनाव में विजयी होने के बाद क्षेत्र में आभार एंव जनदर्शन कार्यक्रम क्षेत्र में चल रहा है।क्षेत्रववशियो द्वारा अपने जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत अध्यक्ष जांजगीर चम्पा बनने पर खुशी दो गुनी हो गई है निश्चित रूप से जिला पंचायत क्षेत्र 10 में विकास की गति अब तेज हो जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी सत्यलता आनंद मिरी ने बरगांव, महमदपुर,कटनई, बरबसपुर, बरपाली,बिरकोनी,नवापारा में अपना जनदर्शन कार्यक्रम कर रही है। पूरे जिला पंचायत के गांवो में यह दौरा चलेंगे।ग्रामीणों द्वारा फूल माला ,श्रीफल से भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया जा रहा है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : नवापारा डोड़की से मवेशियों की तस्करी जा रही थी, पिकअप में भरे 9 मवेशियों में से 1 मवेशी की हुई मौत, मौके से आरोपी फरार, जुर्म दर्ज

भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देते हुए क्षेत्रवाशियो को सम्बोधित करते हुए इंजी सत्यलता आनंद मिरी ने कहा कि पंचायती राज के अंतगर्त मिलने वाली मूलभुत सुविधा सभी गांवो तक पहुचेगी राज्य में भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार है पानी सड़क शिक्षा ,स्वास्थ्य की चिंता है अब एक एक पंचायतों में विकास की गंगा बहेगी। सी सी रोड, नाली निर्माण, पेयजल आपूर्ति की प्रथमिकता से व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्रववशियो ने मुझे जिला पंचायत सदस्य चुने और जिला पंचायत का अध्यक्ष बनाये आप सभी देवतुल्य जनता का सादर आभार व्यक्त करती हूं। पूरे जांजगीर चम्पा जिले की जवाबदारी आपने सौपी है निश्चित ही शासन की योजनाओं को आप तक पहुचाने की प्रयास करूंगी।

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

इस दौरान भाजपा नेता आनंद प्रकाश मिरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन यादव , मण्डल महामंत्री प्रेमसागर कश्यप,मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र कौशिक,सुबोध थवाईत,पुष्पेंद्र थवाईत,रोहित पाटले,लव मिरी,श्रीमती रमा मिरी,पूर्णिमा कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

error: Content is protected !!