कवि बंशीधर मिश्रा धुरंधर हास्य सम्मान से सम्मानित

अकलतरा. हास्य व्यंग्य के कवि बंशीधर मिश्रा को देश का प्रसिद्ध हास्य सम्मान “पंडित धर्मशील चतुर्वेदी धुरंधर हास्य सम्मान 2025” से सम्मानित किया ।उक्त सम्मान कवि बंशीधर मिश्रा को अस्सी घाट बनारस मे अयोजित एक भव्य समारोह मे हास्य कविता मे उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रदान किया गया।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था।इस गरिमामयी आयोजन मे वाराणासी के कार्यक्रम के आयोजक कवि नागेश सान्डील्य ,रुद्र नाथ त्रिपाठी,धर्म प्रकाश मिश्रा,राज बनारसी,कवि दमदार बनारसी, कवि प्रशांत बजरंगी,विनय मिश्रा,कुमार बृजेन्द्र,सक्षम मिश्रा सहित नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

Related posts:

error: Content is protected !!