Janjgir Suicide : ट्रेन की चपेट में आया युवक, जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना, जीआरपी की टीम कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपटे में आने से युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची हुई है और जांच में जुटी हुई है.



जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन के पास ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मृतक की पहचान के लिए जीआरपी टीम लगी हुई है. मृतक युवक ने नीली टीशर्ट पहन रखा था और उसकी उम्र 30 से 35 साल है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!