जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का पाखंड है. कोई भी सरकार इस संविधान को बदल नहीं सकती. संशोधन की प्रक्रिया जरूर है, कांग्रेस के कार्यकाल में 100 संशोधन और भाजपा की सरकार में 9 संशोधन हुए हैं. कांग्रेस ने ही संविधान की मूलभावना को समाप्त करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सिंदूर यात्रा, कोई राजनीतिकरण नहीं है. यह सेना के शौर्य के प्रति सम्मान प्रदान करना है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का तो कलंकित इतिहास है.