जांजगीर-चाम्पा. नवपदस्थ एसपी विजय पांडेय ने पुलिस लाइन की परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्कृष्ट टर्न आउट का प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया. यहां एसपी विजय पांडेय ने अनुशासित तरीके से बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कार्य करने सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया. यहां एसपी विजय पांडेय ने सबसे पहले परेड की सलामी की, फिर परेड का टोलीवार निरीक्षण किया. साथ ही, उन्होंने पुलिस लाइन के स्टोर शाखा, आर्म्स स्टोर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने हथियारों को सुरक्षित रखने और साफ-सफाई पर ध्यान देने निर्देशित किया.