जांजगीर-चाम्पा. जिले में हसदेव नदी में रेत के उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. खपरीडीह गांव में 1 चेन माउंटेन और 11 हाइवा पर चाम्पा SDM ने कार्रवाई की है. इसी तरह पीथमपुर में भी 1 चेन माउंटेन पर खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई की है. हसदेव नदी में रेत के उत्खनन पर बड़ा एक्शन होने से रेत माफिया में हड़कम्प है, क्योंकि इससे पहले बम्हनीडीह में 1 JCB को जब्त किया है.









