जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के ओवरब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार हाइवा, रेलिंग को तोड़कर रेलिंग में फंस गया. राहत की बात रही कि हाइवा के ओवरब्रिज की रेलिंग में फंस जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई.
जानकारी के अनुसार, अकलतरा के ओवर ब्रिज में तेज रफ्तार हाइवा के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलिंग में फंस गया. यदि हाइवा ओवरब्रिज की रेलिंग को पूरी तरह तोड़ते हुए ओवरब्रिज से नीचे गिरता तो बड़ी दुर्घटना घटी सकती थी.