सक्ती. हसौद क्षेत्र के करही गांव में रेत उत्खनन करते 3 चेन माउंटेन को जब्त किया है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. वाहन मालिकों के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.
जिला खनि अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के द्वारा जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और स्थानीय लोगों की शिकायत भी मिली थी. इसके बाद करही गांव की महानदी से रेत का उत्खनन करते 3 चेन माउंटेन को जब्त करके सील किया गया है.