Baradwar News : नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा सहित स्वच्छता दीदियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने की लोगों से पेड़ लगाने की अपील, दिलाई गई शपथ

सक्ती. बाराद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा सहित स्वच्छता दीदियों के द्वारा पौध रोपण किया गया. इसके साथ ही, पर्यावरण सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक करने शपथ दिलाई गई.



इस मौके पर नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे और उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा कि पेड़ सिर्फ पर्यावरण को ठीक रखने का तरीका नहीं है, बल्कि ये हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित भविष्य की नींव भी हैं. उन्होंने लोगों से हर साल कम से कम एक पौधा लगाने की अपील भी की.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!