Sheoranarayan News : नगारीडीह गांव में ‘राहवीर योजना’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम, 10 सड़क सुरक्षा मितान बनाए गए, शिवरीनारायण थाना प्रभारी ने मितानों को मेडिकल किट और टोपी का किया वितरण

शिवरीनारायण. नगारीडीह गांव में ‘राहवीर योजना’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गांव के 10 ग्रामीणों को ‘सड़क सुरक्षा मितान’ बनाया गया और उन्हें शिवरीनारायण थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के हाथों से मेडिकल किट प्रदान किया गया. साथ ही, उन्हें टोपी का भी वितरण किया गया.



कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके, जिससे घायल की जान बचाई जा सके. घायलों को तत्काल सुविधा प्रदान करने से समय रहते बेहतर इलाज हो पाएगा और उनकी जान बच सकेगी.
नगारीडीह गांव में यह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया और वहां के लोगों को ‘सड़क सुरक्षा मितान’ बनाया गया, जिन्हें घायलों की जान बचाने पर पुरुस्कार भी प्रदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Baloda Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट करने का मामला, 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!