Akaltara Thief : बाड़ी में रखे छड़ को अज्ञात चोरों ने की चोरी, कोटमीसोनार गांव का मामला, केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में बाड़ी में घर बनाने रखे छड़ को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, कोटमीसोनार गांव के कमल जोगी ने बताया कि उसके पिता के नाम मे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, इस पर वह अपनी बाड़ी में घर बनाने छड़ को रखा हुआ था, जिसे अज्ञात चोरों ने 8 हजार की छड़ की चोरी कर ली है. मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

error: Content is protected !!