JanjgirChampa Police Action : पोड़ीदल्हा के नागपंचमी मेले में पुलिस ने अपराध रोकने 5 हजार स्टील के कड़े उतारवाकर किया गया जमा, 100 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब को किया गया जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा मेले में नागपंचमी के अवसर पर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने युवकों से 5 हजार स्टील के कड़े उतारवाकर जमा कराया गया. पुलिस द्वारा मेले में घूमने वाले युवकों की पहचान की गई. इसके बाद व्यवहार में संदेह और समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे युवकों से कड़े निकलवाया गया. इस दौरान अलग-अलग लोगों से पॉकिट, बैग और झोले में छिपाकर ले जा रहे 100 नग देशी-अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!