जांजगीर-चाम्पा. नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े ने मुलाक़ात की है. बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती मार्ग NH-49 की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया है.
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव, विशेषकर भारी वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है. इन समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है, जैसे – यातायात नियंत्रण उपकरण, स्पीड लिमिट संकेतक व चेतावनी बोर्ड, उच्च क्षमता वाली क्रेन व एंबुलेंस, सड़क डिवाइडर, रोड मार्किंग, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में CCTV निगरानी प्रणाली किया जाए. इसके अलावा अकलतरा से रायगढ़ तक स्वीकृत फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ कराने हेतु भी आग्रह की. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है.