जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह क्षेत्र के पुछेली गांव में 11 लाख 80 हजार रुपये की लूट की वारदात हुई है. हार्डवेयर कर्मचारी द्वारा चाम्पा के बैंक में राशि जमा करने ले जाया जा रहा था, तभी बाइक में 3 बदमाश आए और 11 लाख 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात की सूचना के बाद मौके पर एसपी विजय पांडेय और एडिशनल एसपी उदयन बेहार पहुंचे. पुलिस की कई टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.
दरअसल, करनौद गांव से डिपेश देवांगन नाम का कर्मचारी 11 लाख 80 हजार को बैंक में जमा करने निकला था. उसके मुताबिक, कुछ लोग उसका पीछे कर रहे थे और पुछेली गांव में तीन बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय पांडेय, मौके पर पहुंचे और बदमाशों के बारे में कर्मचारी से जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस की कई टीम जांच कर रही है.