सक्ती. बाराद्वार के वार्ड नंबर 5 में पारिवारिक विवाद को लेकर 4 रिश्तेदारों ने पटवारी के घर अंदर घुसकर मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सुरेंद्र राठौर, गुलशन राठौर, प्रभात राठौर, रुद्र राठौर के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 332(A), 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, बाराद्वार के वार्ड नंबर 5 के रमेन्द्र राठौर ने बताया कि वह बाराद्वार में तहसील कार्यालय में पटवारी के पद पर पदस्थ है. उसके रिश्तेदार मामा ससुर का दामाद सुरेंद्र राठौर, उसके मामा ससुर का लड़का गुलशन राठौर, मौसा ससुर का लड़का प्रभात उर्फ बंटी राठौर, रुद्र राठौर ने शराब के नशे में उसके घर में घुसकर पारिवारिक विवाद को लेकर गाली-गलौज की. फिर उसके साथ मारपीट कर घर से घसीटे हुए बाहर ले जाकर भी मारपीट की. मामले में बाराद्वार पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है.