जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने अलग-अलग जगहों से 1 लाख 50 हजार की एलटी एबी केबल एवं ट्रांसफार्मर सामग्री की चोरी की है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, दुर्गेश जाटवर ने बताया कि वे 2 वर्ष से कोटगढ़ में वितरण केन्द्र अधीनस्थ संभाग अकलतरा में पदस्थ हैं. विद्युत एलटी एबी केबल, ट्रांसफार्मर की सामग्री की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा लगातार की जा रही है. अज्ञात चोरों ने 22 जून, 30 जून, 4 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई, 8 अगस्त और 15 अगस्त को भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है और अभी तक डेढ़ लाख रुपये की सामग्री की चोरी हो चुकी है. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.