सक्ती. नगर पंचायत अड़भार में 10वीं और 12 वीं में 80 प्रतिशत लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे सहित अन्य लोग मौजूद थे. क्षेत्र के सभी स्कूलों से 80 प्रतिशत से ऊपर लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों के हाथों सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी दिखी.
इस तरह नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी तथा आने वाली नई पीढ़ी के बच्चों को इस तरह के आयोजन से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.