Sakti News : जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं सहायक शिक्षक डॉ. रंजीता मरावी को पीएचडी मानद डॉक्टरेट की मिली उपाधि, परिवार में खुशी का माहौल

सक्ती. फरीदाबाद में आयोजित मैजिक बुक रिकॉर्ड एंड मैजिक आर्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित PHD मानद डॉक्टरेट लाइफटाइम ग्लोबल डॉक्टरेट की उपाधि से 21 राज्य से आए 55 अवॉर्डी को उनके कार्यक्षेत्र में प्राप्त विशेष उपलब्धि के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.



विगत 17 वर्षों से डॉ. रंजिता शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपना अमूल्य योगदान देती रही हैं. जिसके अंतर्गत उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक प्रतिभा अवार्ड, नारी प्रतिभा सम्मान, बेस्ट मास्टर ट्रेनर अवार्ड, खेल के क्षेत्र में बेस्ट प्लेयर व जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम कोरबा की कोच व मैनेजर के सम्मान और स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उनके सब कार्य को देखते हुए एवं अनेकों उपलब्धियां को देखते हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड जो अभी तक 51 बार से भी ज्यादा सफलतापूर्वक देश के विभिन्न राज्यों में उच्च विभूतियां जो देश के गौरव हैं, उनको सम्मानित कर चुके हैं दिल्ली में आयोजित मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी ISO -9001.सर्टिफाइड. के द्वारा डॉ रंजिता मरावी सकती छत्तीसगढ़ को शिक्षा, खेल व स्काउट में PHD मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

इस अवसर पर डॉ रंजीता ने समाज में सकरात्मक बदलाव लाने के लिए सरकारी शालाओं में शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास पर अपने विचार व्यक्त किया है. वह उनके गहन समर्पण नैतिक मूल्यों और जन भावनाओं के प्रति जन प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉक्टर सीपी यादव सहीत विभिन्न देश-विदेश से आए विख्यात अतिथि सुप्रीम कोर्ट से गीतांजलि शर्मा हरियाणा सरकार कि कॉर्पोरेट मिनिस्टर शिक्षा विभूति एवं छात्रो ने भाग लिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

इस सम्मान को प्राप्त करते हुए डॉ रंजिता मरावी ने भावुक होते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि उन सभी का है. जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से योगदान दिया है, मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं. मेरे नाना नानी, जिन्होंने परवरिश की मेरे माता-पिता का जिन्होंने जन्म दिया. जिन्होंने मुझे जीवन की मूल्यो और नैतिकता की शिक्षा दी, समस्त गुरुजन का जिनसे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली. भाई बहनों का जिनकी ऊर्जा और समर्थन हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने. मेरे जीवन साथी का, जिन्होंने मेरा इस सफर में साथ दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!