जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश के कथित ऑडियो को लेकर BJP ने जांजगीर में प्रेस कांफ्रेंस की. भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने कहा, ‘विधायक को एफआईआर करवाना चाहिए’, जबकि विधायक ने अब तक एफआईआर नहीं करवाई है.



उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने मामले में जांच की मांग की है और कहा है कि सरकार को जांच टीम गठित किया जाना चाहिए. जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने सरकार से नई नीति को जल्द लागू करने की मांग की जाएगी.






