Sakti News : मुक्ताराजा में पारंपरिक गढ़ तोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं सदस्य आयुष शर्मा हुए शामिल, पारंपरिक कौशल को बढ़ावा किया गया खेल का आयोजन, नपं अध्यक्ष नारायण कुर्रे और उपाध्यक्ष जितेश शर्मा रहे मौजूद

सक्ती. बाराद्वार क्षेत्र के मुक्ताराजा गांव में पारंपरिक गढ़ तोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा शामिल हुए. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया. गढ़ तोड़ प्रतियोगिता के विजेता सागर बंसल को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आयुस शर्मा ने कहा कि गढ़ तोड़ प्रतियोगिता काफी पुरानी पारम्परिक खेल प्रतियोगिता है. खेल हमें अनुशासन और एकता की सीख देता है. खेल को सिर्फ जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह युवाओं को संघर्ष और समर्पण की भावना सिखाता है. खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए. इस तरह के आयोजनों से नए पीढ़ी के युवाओं को लुप्त हो रही प्रतियोगिता के बारे में जानने, सीखने का मौका मिलता है.

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!