कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कसरेंगा गांव में किसान की बाड़ी में नवजात शिशु मिला है. निर्मोही मां ने बच्चे को जन्म के बाद बाड़ी में फेंक दिया था. बच्चे के रोने की आवाज से ग्रामीण को जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गई.



दरअसल, कसरेंगा गांव में किसान की बाड़ी में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो किसान को इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उठाया और कटघोरा अस्पताल लेकर पहुंची.
आशंका जताई जा रही है कि निर्मोही मां ने अवैध संबंध से बच्चे को जना है. इधर, बाड़ी में पड़े बच्चें को चीटियां काट रही थी. कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चें को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, बांकीमोंगरा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.






