बिलासपुर. साध्या फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्ला मेडिकल सूर्या चौक चिंगराजपारा में किया गया. मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक रुपेश शुक्ला, वैभव तंबोली, विशाल तंबोली, हरिशंकर तिवारी, आकाश वर्मा, आयुष सिंह, राकेश साहू, शैलेन्द्र, राजा, राहुल, नवाज, राज, रुखमन राजपूत, गोविंद,अतिथि के रूप में दीपक सोनी Rss से विभाग प्रचार प्रमुख अजय सूर्यवंशी के द्वारा स्वयं रक्तदान किया गया और साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया.



स्वास्थ्य परीक्षण में 73 लोगों ने लाभ लिया. शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रदीप सोनी शिवम नर्सिंग होम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. एच डी एफ सी नेहरू चौक ब्रांच ऑपरेशन डिपार्टमेंट मैनेजर बिकास कुमार डे एवं भूपेंद्र शर्मा द्वारा रिफ्रेशमेंट का योगदान दिया गया. इस रक्तदान शिविर मे 71 यूनिट रक्त का बैग हँसवाहिनी ब्लड सेंटर सरकंडा बिलासपुर मे संग्रहित कराया गया.






