JanjgirChampa Big News : हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक, 2 घण्टे बाद नीचे उतरा, …इस वजह से ऊंचाई पर चढ़कर किया ड्रामा…

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के सत्तीगुड़ी गांव में हाईटेंशन टॉवर के ऊपर ऊंचाई पर युवक चढ़ गया. बाद में, 2 घण्टे बाद काफी मशक्कत से युवक को समझाइश देकर उसे नीचे उतारा गया. राहत की बात रही कि हाईटेंशन टॉवर में करंट सप्लाई नहीं था. नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती.



दरअसल, युवक करण कंवर के मोबाइल को उसका भाई ले गया है और उसका भाई कमाने-खाने दूसरे राज्य गया है. इस बात से नाराज होकर युवक करण कंवर, हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया. इस तरह उसने ऊंचाई पर चढ़कर ड्रामा किया. बाद में, काफी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को 2 घण्टे बाद उतारा गया. इससे पहले, युवक के परिजन बेहद परेशान थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : पंकज शुक्ला बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...

error: Content is protected !!