JanjgirChampa Accident Death : बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, युवक की हुई मौत, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के तनौद गांव में बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार लच्छी यादव की मौत हो गई. टक्कर के बाद घण्टों इंतजार के बाद भी सरकारी एम्बुलेंस नहीं पहुंची, फिर प्राइवेट एम्बुलेंस से युवक को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवक के सिर पर गम्भीर चोट लगी थी. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है.



इसे भी पढ़े -  Raigarh News : दूसरे दिन भी हुई ओडिशा सीमा से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, किलकिला, हाडीपानी और कोडामाई के जंगल मार्ग में प्रशासन ने किया सील

दरअसल, तनौद गांव का युवक लच्छी यादव, बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. इससे युवक लच्छी के सिर पर गम्भीर चोट आई थी. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटी हुई थी. काफी देर बाद घायल युवक को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

error: Content is protected !!