



सक्ती ( 01 दिसम्बर 2025 ). सक्ती के बुधवारी बाजार के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित साढ़े 3 लाख की चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है, 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया था. परिवार के सदस्य थाना के चक्कर काटने मजबूर थे, लेकिन पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी. KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार, सक्ती के बुधवारी बाजार के वार्ड 6 निवासी दिनेश लोधी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उज्जैन और सीहोर मंदिर दर्शन करने गया था. वहां से 17 नवंबर की रात को वापस आकर देखने पर घर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर में गैंती और शराब की बोतल पड़ी थी. अज्ञात चोरों ने घर से 60 हजार नगदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित साढ़े 3 लाख रुपये की चोरी कर ली थी. सक्ती थाना में चोरी की शिकायत की गई थी, लेकिन थाने में कई दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी,
तब 24 नवंबर को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी हरीश यादव को FIR दर्ज कर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. 13 बीत जाने पर भी थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. इधर, KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद अब सक्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस की इस तरह की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.






