



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र में 12 वीं की छात्रा के साथ स्पोर्ट्स टीचर संजय यादव ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ BNS की धारा 64 (च), 62, 74, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी स्पोर्ट्स टीचर फरार हो गया है. पुलिस, स्पोर्ट्स टीचर संजय यादव की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, अकलतरा थाना क्षेत्र की 12वीं की छात्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स टीचर संजय यादव, स्कूल की तरफ से उसे फुटबॉल, बैडमिंटन खेलाने लेकर गया था,. वहां भी 2 से 3 बार छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद, किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी. फिर दूसरे गांव में NSS कैम्प लगा था, वहां वह अपनी सहेली के साथ गई हुई थी, जहां उसके टीचर संजय यादव ने बाथरूम में पानी है कि नहीं, उसे चेक करने भेजा था. उसी समय बाथरूम में आकर उसके साथ छेड़छाड़ किया. इधर, मामले में अकलतरा पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले स्पोर्ट्स टीचर संजय यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और फरार टीचर की खोजबीन में जुटी हुई है.



