JanjgirChampa Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड में

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने राहौद में आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी नरसिंग गोंड़, बनकराम गोंड़, भगत गोंड़ को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 119(1), 324 (5), 326(8), 351(3), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी, राहौद के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, राहौद की महिला शीतला बाई रत्नाकर ने बताया कि 2021 में दयाशंकर गोंड़ से अरुण कुमार के माध्यम से ढाई लाख रुपये खरीदा था. इस पर वह झोपड़ी बनाकर रहती थी. नरसिंग गोंड़, बनकराम गोंड, भगत गोंड़ ने आबादी भूमि बताकर मकान बनने के एवज में 2 से ढाई लाख की अवैध मांग की जा रही थी. रुपये नहीं देने पर तीनों आरोपियों ने महिला के मकान का दीवार को तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे सामान को बाहर निकालकर आग लगा दी. इससे महिला को 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नरसिंग गोंड़, बनकराम गोंड़, भगत गोंड़ को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

error: Content is protected !!