जांजगीर-चाम्पा. हसौद में फिर मिले 6 मरीज. हसौद में अब तक मिले चुके हैं 126 मरीज.
बलौदा के बिरगहनी गांव में 1 मरीज मिले. जिले में आज अब तक मिले कुल 8 कोरोना मरीज.
सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने की पुष्टि.
– सुबह भी नगर पंचायत बलौदा में 1 महिला मरीज मिली थी. इस महिला का पति भी 2 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था.