कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एसईसीएल कर्मी की हुई मौत, पत्नी और बेटी को भी आई गंभीर चोट, राखी त्योहार में घर आ रहे थे

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव में एनएच-49 पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी चला रहे एसईसीएल कर्मी प्रदीप शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पत्नी और बेटी को भी गंभीर चोट आई है और पहले चाम्पा अस्पताल भेजा गया, यहां से जिला अस्पताल जांजगीर इलाज के लिए भेजा गया है.

सारागांव थाने के टीआई डेरहाराम टण्डन ने बताया कि कोरबा जिले के दीपका में कार्यरत एसईसीएल कर्मी प्रदीप शर्मा, स्कूटी से पत्नी और बेटी के साथ अपने घर सारागांव, राखी त्योहार मनाने आ रहे थे.

वे लोग स्कूटी से सारागांव के पास ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी दूर छिटक गई और स्कूटी चला रहे एसईसीएल कर्मी प्रदीप शर्मा की मौके पर मौत हो गई. स्कूटी में सवार पत्नी और बेटी को भी गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया है.



error: Content is protected !!