भव्य बनेगा जिला कांग्रेस का कार्यालय, जिला के कांग्रेसियों ने किया श्रमदान, 20 अगस्त को किया जाएगा भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आगामी 20 अगस्त राजीव गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धाजंलि स्वरूप बनने वाले कांग्रेस कमेटी के कार्यालय हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित है.
इसी तारतम्य में आज ग्राम-कुलीपोटा दर्रा भांठा मुख्य मार्ग के समीप जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय हेतु प्रस्तावित भूमि स्थल पर स्थल निरीक्षण, श्रमदान एवं वृक्षारोपण हेतु जगह का चुनाव चिन्हाकन किया गया.
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि इस श्रमदान में होने वाले इस आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी है.
श्री चंद्राकर ने कहा कि आने वाले समय में जिला कांग्रेस कमेटी का स्वयं का भवन होना हम सब को गौरव प्रदान करता है,यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की मेहनत, योगदान एवं सक्रियता के चलते आज जिला कांग्रेस कार्यालय हेतु जमीन आवंटित हुई है, हम सबके लिए यह हर्ष का विषय है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त को उक्त स्थल पर सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें लोक स्वास्थ्य मंत्री रूद्र गुरु के मुख्य उपस्थिति में कांग्रेस जन द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा.

गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी के भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल पर पहुंचने वाले सभी कांग्रेस जन ने एक मत हो कर उक्त स्थल के चौक का राजीव चौक के नाम के साथ स्व. राजीव गांधी का आदमकद प्रतिमा लगाये जाने प्रस्ताव पारित किया गया.
इस मौके पर कांग्रेसियों ने अपनी श्रमदान के साथ 200 रु का अर्थ दान दे कर कूपन रसीद कटवा कर इस मौके पर समस्त कांग्रेस जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई.
श्रमदान को सफल बनाने में पूर्व लोकसभा प्रत्यासी रविशेखर भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व संयुक्त महामंत्री सुश्री शशिकांता राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल, इंजी. रवि पांडेय, नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल, नारायण खंडेलिया, लोचन साव, महेश राठौर, गिरधारी यादव, पप्पू महराज, भविष्य चंद्राकर, बलराम चंद्रा, नंदकुमार चंद्रा, ज्ञान चन्द्रा, राम कुमार शास्त्री, सत्रुघ्न दास महन्त, हर प्रसाद साहू, वाहिद खान, दिलेश्वर साहू, किशोर साव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, हरीश परसाई, श्रीमती शेषराज हरबंस, श्रीमति नीता थवाईत, सानिया जांगड़े, सुशीला चन्द्रा, डोरी लाल, कुशल कश्यप, प्रदीप निराला, नवल सिंह, सुमित बगड़िया, शांति लाल साहू, विजय कश्यप, संगम सिंग, संतोष नायक, शरद तिवारी,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अजय निर्मलकर, नरेश राठौर, रामकुमार यादव, राजेश कुमार देवांगन, मुरारी यादव, बजरंग शर्मा, महेश राठौर, देव कुमार पांडे, नैन अजगळे, गोपाल गुलशन सुनी, रोहित कुमार चंद्रा, प्रदीप निराला, ललित चंद्रा, राजेश कुमार देवांगन, विपिन देवांगन, अमरनाथ बर्मन, संगम सिंग, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रामकुमार यादव पार्षद, राजेंद्र कुमार चंद्रा, अजय कुमार चंद्रा, केश कुमार जाटवर, सुश्री कुसुम यादव, परिमल सिंग चंद्रा, भुवनेश्वर साहू, श्याम साहू, नागेंद्र गुप्ता, रितेश शर्मा, राजकुमार सोनी, संतोष चंद्रा, दुर्गेश जोगी, सत्रुहन चंद्रा, शब्दर खान, नीलम चंद्रा, पिंटू चंद्रा, इंद्रा राजेश लहरे, उदल कश्यप, प्रदीप पटेल, प्रभात तिवारी, राकेश कहरा, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी तथा अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दी.



error: Content is protected !!