समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत 10 दिव्यांग सहायक उपकरणों से लाभान्वित

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल के करकमलों से ज़िले के 10 दिब्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त को “सदभावना दिवस” के अवसर पर एक डीआईपी योजनान्तर्गत 10 दिव्यांगजन को आज के परिवेश में प्रचलित अत्याधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण यथा स्मार्ट केन,स्मार्ट फोन,टैब, डेजीप्लेयर, रोलेटर, डिजिटल हियरिंग एड्स इत्यादि सहायक उपकरण जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज्य अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, ए डीआईपी योजना के नोडल अधिकारी डॉ. संकेत रावत, उप संचालक टी.पी. भावे, लाईवलीहुड काॅलेज के नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान की गयी ।
वितरण के पूर्व दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्केनिंग किया गया ।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री भावे ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत 04 कैम्प आयोजित किये गये थे जिसमें जिला के 998 दिव्यांगो को विभिन्न कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हांकित किये गये हैं । जिन्हें कोविड 19 एडवायजरी का पालन करते हुए प्रदान किया गया। ।



error: Content is protected !!