महिला कूद गई उफनती महानदी में, स्थानीय मछुवारों और गोताखोरों की टीम ने महानदी में बहती महिला को शबरी सेतू के पास बचाया

जांजगीर-चाम्पा.
महिला कूद गई उफनती महानदी में.
स्थानीय मछुवारों और गोताखोरों की टीम ने महानदी में बहती महिला को शबरी सेतू के पास बचाया.

ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
शिवरीनारायण के वार्ड नम्बर 13 की रहने वाली है महिला.



शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि महिला ने कुछ दिन पहले भी महानदी में कूदने की कोशिश की थी, इस दौरान लोगों ने उसे रोक लिया था.
आज महिला ने महानदी में छलांग लगा दी. शबरी सेतू के कुछ आगे उसे बचाया गया और अस्पताल भेजा गया है.

error: Content is protected !!