जांजगीर-चाम्पा. एनएच-49 पर मुलमुला क्षेत्र के कुटीघाट पुल से आवागमन शुरू हो गया है. बाढ़ से पुल की रेलिंग टूटकर सड़क पर आ गई थी, जिसके बाद आवाजाही बन्द थी. बाइक सवार ही आ-जा रहे थे. मार्ग बंद होने से वाहनों की कतार लगी थी. पुल की रेलिंग को हटाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में आवागमन शुरू किया गया है.
दरअसल, बाढ़ के बाद लीलागर नदी उफान पर थी. इस बीच आवागमन बन्द था. जब बाढ़ खत्म हो गई, उसके बाद पुल की रेलिंग सड़क पर आ गई थी और पुल के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे.
एनएच-49 मार्ग होने से भारी वाहनों की लंबी कतार लगी थी. छोटे वाहन चालकों को भी आवागमन बन्द होने से परेशानी हो रही थी.
मुलमुला थाना प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि पुल की रेलिंग को दोपहर में हटाया गया और सड़क के गड्ढों को ठीक कराकर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई है. बारिश और बाढ़ के कारण मार्ग बंद था, अब रास्ते में आवागमन की कोई दिक्कत नहीं है.
बाढ़ के हालात खत्म, जिले के सभी मुख्य मार्ग खुले
बाढ़ के बाद जांजगीर और चाम्पा के मध्य घुंडी नाले के पुल पर पानी आने के बाद करीब 30 घण्टे एनएच-49 बन्द था. यह मार्ग 1 दिन पहले ही खुल गया है. इधर, आज शिवरीनारायण के शबरी सेतू से भी महानदी का पानी नीचे चला गया, उसके बाद इस मार्ग पर भी आज शाम से आवागमन शुरू हो गया है. लीलागर नदी के पुल कुटीघाट में भी एनएच-49 मार्ग कई दिनों से बन्द था, उसमें भी आवागमन शुरू हो गया है. इस तरह बाढ़ के हालात खत्म होते ही जिले के सभी मुख्य मार्गों में आवागमन चालू हो गया है.